सब्जी मंडी में अव्यवस्था हावी आवारा पशुओं की मार झेल रहे सब्जी मंडी के समस्त व्यापारी - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

सब्जी मंडी में अव्यवस्था हावी आवारा पशुओं की मार झेल रहे सब्जी मंडी के समस्त व्यापारी

सब्जी मंडी में अव्यवस्था हावी आवारा पशुओं की मार झेल रहे सब्जी मंडी के समस्त व्यापारी
www.newstrackbalotra.com


शहर में कृषि मंडी के पास बनी नई व्यवस्थित सब्जी मंडी बनी है परंतु वहां पर उनको शिफ्ट करने का कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं वही पुरानी सब्जी मंडी में वहां अव्यवस्था हावी है पुरानी सब्जी मंडी मैं नियमित सफाई ना होने के कारण इधर उधर कचरा बिखरा हुआ है इसी के चलते मच्छरों की भी भरमार है और बहुत ही भयंकर आवारा पशु की मार है
रही बात सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था की तो कर्मचारी अपने जिम्मेदारियों से भागते हैं और जिम्मेदारियों का पूर्ण तरह से धज्जियां उड़ा रहे हैं कर्मचारी सप्ताह में मुश्किल से तीन-चार दिन ही सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर के आते हैं और जैसा का तैसा काम करके जल्दी से निकल लेते हैं

इस खबर का यही आशा है कि कोई तो सब्जी मंडी के व्यापारियों  की सुने और उन्हें सफाई व्यवस्था में सहयोग करावे

1 टिप्पणी:

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss