पुलिस ने भलरो का बाड़ा में हुई चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
समदडी थाना क्षेत्र मे बीते दिनो किराने दुकान मे हुई चोरी का खुलासा किया पुलिस ने बताया है की चोरी होने काए तुरंत बाद पुलिस अधिकक्षक ने एक टीम बनाकर जांच के आदेश दे दिये थे
टीम ने गांव मे जाकर गहन पूछताश की ।
किराना की दुकान चेलाराम चौधरी के अनुसार नकद ओर सोने की चैन अंगूठी और किराने का सामान चोरी होने का मामला कराया था दर्ज
पूछताश मे जांच पड़ताल कर एक अहम नतीजे तक पहुंची और गांव का गांव मे ही निकला आरोपी
बुधाराम पिता जसराज कुमार नामक आरोपी को लिया हिरासत मे लिया और आरोपी से बरामद किए गए 1 लाख 72 हजार रुपए
तथा पुलिस थाना समदडी थाना अधीक्षक के समक्ष ले गये
अब न्यायालय मे पेश किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें