बड़ी दुखद खबर राजस्थान के पोकरण से
देश का जवान किसान परिवार के उपर आया संकट किसान पोकरण स्थित अपने घर मे बच्चिया खेल रही थी खेलते ही खेलते उन्हे कहा पता था की मौत मुह फाडे बैठी हैअनाज की बोरियों के नीचे दबने से 2 मासूमों बच्चियों की मौत, दोनों एक समाज की थी बच्चियां, बोरियों के पास खेल रही थी दोनों बच्चियां, बोरियों के गिरने की आवाज सूनकर पहुंचे परिजन, बोरियों को उठाकर दूसरे स्थान रखी तो दबी मिली बच्चियां, गंभीर हालत में तत्काल पहुंचाया अस्पताल, चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत की घोषित, परिजनों के रो रो कर हो रहे बुरेहाल, सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग, लाठी थाना क्षेत्र के डेलासर गांव की घटना |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें