बालोतरा
राजस्थान की संस्कृति में हाली अमावस्या का एक महत्वपूर्ण स्थान है
हाली अमावस्या के उपरांत में गांव शहरों में सभा आयोजित हुई
महिलावास मैं भी ठाकुर जी मंदिर मैं अमावस्या के उपरांत में सभा आयोजित हुई और सामजिक दुरी का भलीभांति ध्यान रखा
लोक डाउन के चलते इस अमावस्या पर धूमधाम से तो नहीं अपितु सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए मुंह पर मास्क लगाते हुए अमावस्या की संस्कृति को राजस्थान वासियों ने पूर्णता जीवंत रखा
महिलावास मैं भी ठाकुर जी मंदिर मैं अमावस्या के उपरांत में सभा आयोजित हुई और सामजिक दुरी का भलीभांति ध्यान रखा
आयोजित सभा मे गांव के प्रमुख वृद्ध जन उपस्थित रहे
ऐसा माना जाता है कि इस अमावस्या के दिन आने वाले मानसुन का अनुमान लगाया जाता है इस पूजा के तहत आने वाले वर्षा काल के शगुन देखे जाते हैं की
शहर के कई जगह सभा सोख्टे होती है और हल की पूजा की जाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें