बालोतरा के युवा नेताओ ने पार्टी मतभेद भुलाकर कर रहे मिशाल कायम
बालोतरा मे बीते दिनो की घटना ने मुख्यमंत्री कार्यालय और न्यूज़ चेनलो तक चर्चा कायम की पर बालोतरा के गांधीपुरा क्षेत्र के दो युवा नेताओं ने युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए बालोतरा में मिसाल पेश की।
पार्टी का भेद होते हुए भी इन दोनों ने आपस में कोई मनभेद ना रख कर एक अच्छे जनसेवक का उदाहरण प्रस्तुत किया है
बड़ी दुखद खबर राजस्थान के पोकरण से जो जानना है सभी को जरुरी
नैनाराम संदेशा और मोतीलाल सुंदेशा दोनों ने मिलकर युवाओं की टीम के साथ असहाय लोगों की राहत के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं लोक डाउन के चलते विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करते हुए यह अपने कार्य में सक्षम रहे
मुख्य बात तो यह है कि निस्वार्थ जन सेवा भाव का उदाहरण यहां देखने को मिलता है बालोतरा की जनता को एक ऐसे ही युवा प्रतिनिधित्व की जरूरत थी जो इन दोनों में झलकती प्रतीत होती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें