बालोतरा के युवा नेताओ ने पार्टी मतभेद भुलाकर कर रहे मिशाल कायम - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

बालोतरा के युवा नेताओ ने पार्टी मतभेद भुलाकर कर रहे मिशाल कायम

बालोतरा के युवा नेताओ ने पार्टी मतभेद भुलाकर कर रहे मिशाल कायम


बालोतरा मे बीते दिनो की घटना ने मुख्यमंत्री कार्यालय और न्यूज़ चेनलो तक चर्चा कायम की पर बालोतरा के गांधीपुरा क्षेत्र के दो युवा नेताओं ने युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए बालोतरा में मिसाल पेश की।

पार्टी का भेद होते हुए भी इन दोनों ने आपस में कोई मनभेद ना रख कर एक अच्छे जनसेवक का उदाहरण प्रस्तुत किया है
बड़ी दुखद खबर राजस्थान के पोकरण से जो जानना है सभी को जरुरी
नैनाराम संदेशा और मोतीलाल सुंदेशा दोनों ने मिलकर युवाओं की टीम के साथ असहाय लोगों की राहत के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाएं लोक डाउन के चलते विभिन्न प्रकार की मुश्किलों का सामना करते हुए यह अपने कार्य में सक्षम रहे
मुख्य बात तो यह है कि निस्वार्थ जन सेवा भाव का उदाहरण यहां देखने को मिलता है बालोतरा की जनता को एक ऐसे ही युवा प्रतिनिधित्व की जरूरत थी जो इन दोनों में झलकती प्रतीत होती है

इस पूरी युवा टीम ने सुबह व शाम एक निश्चित मात्रा में फूड पैकेट बनाकर के वितरित करने को निकल जाते है

सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकया को देखकर चारो तरफ   वाहवाही हो रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss