कोरोना महामारी से सजग बालोतरा वासी एक युवा के द्वारा लिखी गई सच्ची बात जिसका समर्थन अधिकतर लोग कर रहे है।
महोदय मे बालोतरा का निवासी हूं और आज दिनांक 21/06/20 को जो भरत पुत्र जगदीश निवासी गान्धिपुरा बालोतरा positive आया है। प्रशासन के द्वारा जो barrycat लगाये गए उसके सम्बंध में सूबह भी मोहल्ले वासियो के बिछ कहा सुनी हुयी पर प्रशासन ने लोगो की सुरक्षा के लिए barrycats लगवाये लेकिन कुछ लोगो को व्यापार करना है ओर उसका खामियाजा लोग भुगते ऐसा नहीं होना चाहिए ओर आज शाम को 8.30 बजे उन्होँने कुछ लोगो को बुलाकर barrycats हटवा दिये और दुसरि जगह लगवा दिये क्योकी वो सोचते है की अपना व्यापार कैसे होगा लोगो की चिंता नही है उनको और पैसा है ना साहब उनके पास तो कुछ भी कर लेंगे क्या वो मोहल्ले मे हर जगह cctv लगे हुये है आप कृपया इस बात पर विचार करे sir मे एक आम नागरिक होने के नाते आपसे निवेदन करता हु की आप इस बात को गम्भीरता से ले । ये सोचते है प्रशासन इनकी जेब मे है
महोदय विचार जरुर करियेगा इस बात पर की लोगो की safety जरुरी है या व्यापार ?? फैसला आपको करना है हम तो police की गाड़ी देखकर डरते है और इन्होने यही किया गाड़ी बुलायी और वो रुकी उनके पास 2 मिनट और चली गयी । क्या है ये sir!! मैने फोन किया था sdm office भी और barmer मे भी ।
जब एक बार barrycats लगवा दिये गए तो हटाया क्यु और वो भी बिना प्रशासन की अनुमति के आये, कुछ भाड़े के tattoo और हटा के चल दिये दुसरी जगह ।
क्या यही रह गया है अब sir और एक परिवार तो positive केस आया है उसका ही सद्स्य है और व्यापार के चक्कर मे कितनो को ले dubenge ये लोग!!! और दिन भर यही बैठा रहता था
सोचना जरुर मेरी बात पर
यहाँ तक तो छोड़ो sir एक और case है जिसमे उसका 5 6 साल का bachha अपने पापा के साथ जोधपुर था उसके पापा positive आये और नाना जाकर उसको यहाँ ले आता है और safety की बाते करते है ये लोग।कुछ भी हो मोहल्ले मे ये फ़ोन उठा दिया और वीडियो record स्टार्ट क्योकी खुद teacher है govt और कहते है महोदय की CI साहब को फ़ोन लगा रहा हु वगैरह वगैरह...
मेरी किसी से कोई PERSONAL DUSMANI नही है SIR पर जो ये कर रहे है ये दूसरो के लिए घातक है। बाकी तो ये अपने आप को कलेक्टर समझते है ।
पैसो मे इतनी पावर है क्या महोदय???
मेंरा तो यही कहना है सर जितने भी case आये wo और ना बढ़े और पुरा देश स्वस्थ और खुशहाल रहे ।
है ये भी मेरे चाहने वाले पर इनकी वजह से सभी को तकलीफ हो ये सही नही है sir जी।
pls take action.........जो ये समझते है की कुछ नही है ऐसा कुछ और मे तो ये ही कहना चाहता हु sir जो barrycat सूबह जहा लगाये हुये थे वन्ही लगा दिये जाये
इसी viswas और आशा के साथ उम्मीद करता हु की आप इस बात को समझेंगे ।
किसी को कुछ भी ना हो मेरी यही प्रार्थना है भगवान से आप और हम सभी सकुशल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें