अन्न्पुर्णा गौशाला मे सम्राट भजन गायक प्रकाश माली
देश भर में भजन सम्राट के नाम से विख्यात प्रकाश माली लोकड़ाउन समय काल में शहर की प्रसिद्ध अन्नपूर्णा गौशाला में अपना समय बिता रहे है जिसमें गौशाला की गैया मैया के समक्ष एक खटिया पर हारमोनियम के साथ अपना रियाज भी कर रहे है।
ये गोशाला के उपाध्यक्ष भी है
- गौशाला में गायो के लिए हरे चारे के ट्रैक्टर भरकर आते हुए सम्राट माली
गौशाला का नजारा देखने के लिए शहर के सभी नागरिक आते है है उनके साथ बालोतरा में जो भी नए पद स्थापन के लिए अधिकारी आते है वे इस गौशाला को देखने के लिए जरूर आते है
इस गोशाला से प्रकाश माली और इनके परिवार से गहरा नाता देखने को मिलता है वे समय समय पर गोशाला को निहारने ओर गौ माता का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर आते है
(इस तस्वीर में प्रकाश जी माली के साथ इनकी धर्मपत्नी भावना जी पंवार ओर इनके सुपुत्र लक्षित पंवार है जो कि गौशाला भ्रमण के दौरान ली गई तस्वीर है)
जिंदगी का दूसरा नाम ही खूबसूरत रिश्ते हैं...
हँसते मुस्कराते रहें एक दूजे के संग.....
माली समाज गौरव, अन्नपुर्णा गौशाला के उपाध्यक्ष आदरणीय जय श्री कृष्णा।जय गो माता जय गोपाल।
D mali 7568159924
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें