सैनी माली अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वी जयंती पर समारोह में मुख्य वक्ता एम बी आर पी जी कॉलेज प्रो अनिल कुमार परिहार ने कहा कि समाज को सोच और नजरिया बदलने की आवश्यकता है शिक्षा को बढ़ाने के साथ ही परिवार में अभाव अन्याय व अंधकार के विरुद्ध संघर्ष करने पर ही समाज का विकास होगा सकता कैलाश माली ने फुले के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गणपत माली आसोतरा ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलती तैयारियों को मध्य नजर रखते हुए सभी विद्यार्थी माली समाज में समाज के अंतर्गत चल रही प्रतियोगी कक्षाओं का अध्ययन कर फायदा उठाएं ओर अपना ओर समाज का नाम ऊंचा करे
माली संस्थान संयुक्त सचिव चंपालाल संदेशा ने संबोधित किया इस अवसर पर उप सभापति राधेश्याम माली सम्राट गायक प्रकाश माली बाबूलाल माली माणक चन्द कछवाहा राजेंद्र गहलोत भोमाराम पवार नैना राम महेंद्र गहलोत अशोक गहलोत रामस्वरूप सैनी दिनेश पवार मोकलसर भूराराम जितेंद्र गहलोत गणपत पवार मंगलाराम तक मौजूद थे
9 अप्रैल को हुई महात्मा ज्योतिबा फुले निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी ज्योति द्वितीय दीपिका और तृतीय पुखराज को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
मायलावास-:
गांव मे बुधवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 191 वी जयंती मनाई गई पूर्व सरपंच भिकी देवी माली ने फूल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहाकि ज्योतिबा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा और शिक्षा में लगाया हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना होगा व्याख्याता ादल कछुआ ने फुले के समाज में फैली बुराइयों को मिटाने और बालिका शिक्षा के उत्थान पर कार्य किया इस अवसर पर अधिवक्ता बादरमल कछवाह दिनेश कछवाह गोमती देवी जगदीश माली दिनेश परमार जबराराम माली पिंकी देवी वर्तमान सरपंच घेवर संदेशा पारस माली आदि माली समाज बंधु उपस्थित थे
Dinesh kumar Mali
7568159924
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें