BALOTRA LIVE - सुमित्रा जैन ही क्यू बनी बालोतरा नगर परिषद सभापति जाने रणनिती - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

BALOTRA LIVE - सुमित्रा जैन ही क्यू बनी बालोतरा नगर परिषद सभापति जाने रणनिती

BALOTRA LIVE - सुमित्रा जैन ही क्यू

 बनी बालोतरा नगर परिषद सभापति जाने रणनिती

बालोतरा नगर परिषद् के सभापति महोदय के लिए आज पार्षदों ने मतदान किया
बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार श्री मति सुमित्रा जैन को कुल 45 मतों में से 27 मत मिले जिसमे 25 बीजेपी के जीते पार्षद और 2 निर्दलीयों ने समर्थन दिया वही दूसरी और कांग्रेस पार्टी को 18 मत मिले जिसमे 16 कांग्रेस के पार्षद और 2 निर्दलय ने समर्थन किया


सुमित्रा देवी पत्नी मनमोहन मेहता सुदर्शन

शिक्षा : 10वीं पास

पृष्ठभूमि 
: पहली बार वार्ड सं. 12 से पार्षद का चुनाव लड़ा। कांग्रेस की दिग्गज चंद्रा बालड़ के खिलाफ 291 वोटों से जीत हासिल की। सुमित्रा देवी के पति मनमोहन मेहता सुदर्शन 43 साल से आरएसएस में सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इनके पिता भी स्वयंसेवक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं, वहीं लंबे समय से आरएसएस के स्वयं सेवक के तौर पर परिवार के सदस्य सेवाएं दे रहे हैं। सभापति की सामान्य महिला की सीट होने पर आरएसएस और भाजपा पार्षदों की पहली पसंद सुमित्रा देवी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss