मायलावास:-फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 192 वी जयंती
गांव मे गुरूवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 192 वी जयंती मनाई गई पूर्व सरपंच घेवर चन्द माली ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहाकि ज्योतिबा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा और शिक्षा में लगाया हम सभी
को उनके बताए मार्ग पर चलना होगा व्याख्याता बादरमल कच्छवाह ने फुले के समाज में फैली बुराइयों को मिटाने और बालिका शिक्षा के उत्थान पर कार्य किया इस अवसर पर अधिवक्ता पारस सुन्देशा बदाराम दिनेश कच्छवाह गोमती देवी जगदीश माली सुरेश माली
छगन परमार गणपत पंवार दिनेश परमार अर्जुन पंवार जबराराम माली पिंकी देवी वर्तमान सरपंच घेवर संदेशा पारस माली पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली आदि माली समाज बंधु उपस्थित थे
Dinesh Panwar @Mokalsar
7568159924
गांव मे गुरूवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की 192 वी जयंती मनाई गई पूर्व सरपंच घेवर चन्द माली ने फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहाकि ज्योतिबा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन समाज की सेवा और शिक्षा में लगाया हम सभी
को उनके बताए मार्ग पर चलना होगा व्याख्याता बादरमल कच्छवाह ने फुले के समाज में फैली बुराइयों को मिटाने और बालिका शिक्षा के उत्थान पर कार्य किया इस अवसर पर अधिवक्ता पारस सुन्देशा बदाराम दिनेश कच्छवाह गोमती देवी जगदीश माली सुरेश माली
छगन परमार गणपत पंवार दिनेश परमार अर्जुन पंवार जबराराम माली पिंकी देवी वर्तमान सरपंच घेवर संदेशा पारस माली पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली आदि माली समाज बंधु उपस्थित थे
Dinesh Panwar @Mokalsar
7568159924
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें