NSUI ने पटेल की 69वी पुण्यतिथि पर किया नमन - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 दिसंबर 2019

NSUI ने पटेल की 69वी पुण्यतिथि पर किया नमन

बालोतरा नगर में NSUI भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा सरदार
व ल्लभभाई पटेल की 69वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जिला महासचिव मोहम्मद यासीन सुमरो ने बताया ने कहा की देश को एक नई दिशा और दशा देने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की आज पुण्यतिथि है। किसी काम को करने की दृढ़ इच्छा शक्ति की वजह से ही उनको लौहपुरुष के नाम से भी पुकारा जाता था। आजादी के बाद बंटवारे के समय भारतीय रियासतों के विलय से स्वतंत्र भारत को नए रूप में गढ़ने वाले पटेल भारत के सरदार के रूप में जाने जाते हैं।कि पटेल ने देसी रियासतों को  जुड़ा वह देश को एकता के सूत्र में बांधा। प्रदेश सचिव प्रेम पवार ने बताया भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया छात्रसंघ संयुक्त सचिव देवकिशन गोयल ने कहा की इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।” सरदार वल्लभभाई पटेल .मां भारती के महान सपूत, लौहपुरुष की पुण्यतिथि पर कोटि- कोटि प्रणाम.गरीबों के कल्याण और देश के उत्थान के लिए हम सब कार्य करें, यही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी’! इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष हरीश घारू,सलीम खिलेरी,पर्बत सिंह, नवाब खान,यासीन, डुंगर चौधरी, धनवंती खत्री, राजू जाणी, सलीम सुमरो, आफताब, राजू ,गोपाल,राजेश जीनगर,रमेश प्रजापत,सदाम,मनोज,वागाराम, आरती घारू,राजेन्द्र,मुकेश, आदि ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss