गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू होने लगा परेड का
बालोतरा : सरदार सहीद भगत सिंह सभा स्थल मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाला मुख्य समारोह के दौरान परेड में भाग लेने वाले मूल दास भगवान दास रंग वाला महाविद्यालय (MBR) और एनसीसी कैडेटों द्वारा भी परेड का रिहर्सल शुरू कर दिया गया है. मैदान में विद्यार्थियों द्वारा परेड करते देखे जा रहे हैं. परेड में महाविद्यालय विद्यार्थियों और तमाम प्रकार के विद्यालयी दल, बालिकाए औऱ एनसीसी आदि भी शामिल हैं.
परेड के दौरान सावधान, विश्राम की आवाज के साथ बूटों की खटखट की आवाज भी गूंज रही थी. परेड में शामिल सभी कदम से कदम मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि अभी कुछ कमियां दिख रही थीं जिसे दूर करने में जुटे हुए हैं. वहीं बालोतरा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है.
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी कड़ी मेहनत करते हुए इसकी तैयारी में जुटे हैं, जबकि गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या के लिए राजकीय विद्यालय में तैयारियां जोरों पर है।
चयनकर्ताओ ने बताया कि चयन होने वाले कार्यक्रम अपने आप मे एक अनूठी मिसाल कायम होगी. इनके द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें