सिंघम बनी पंजाब पुलिस, ASI का हाथ काटने के मामले पर की यह बड़ी कार्रवाई - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

सिंघम बनी पंजाब पुलिस, ASI का हाथ काटने के मामले पर की यह बड़ी कार्रवाई

पंजाब के पटियाला क्षेत्र में निहंग सिक्खो का के एक समूह ने पुलिस बल पर हमला कर एक पुलिसकर्मी के हाथ काट दिया जबकि अन्य पुलिस फोर्स के घायल होने की भी सूचना मिल रही है

पटियाला  देश में लॉकडाउन के कारण देशवासियों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। उससे कोरोनावायरस का खतरा के फैकने से रोका जा सकता है । परंतु कई लोग प्रशासन को नजरअंदाज करते हुए अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं जब प्रशासन इनको टोकता है तो यह उग्राहक होकर और प्रशासन पर धावा बोल देता हैं। ऐसा ही वाकया कल पटियाला पंजाब मैं देखने को मिला जहां पर निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिस बल पर धावा बोल दिया कारण से कितना था कि पुलिस वालों ने उनके पास पास की जानकारी मांगी निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिस फोर्स के एक सिपाही का हाथ काट दिया और अन्य पुलिस बल पर भी हमला किया हमले में पंजाब पुलिस का सिपाही घायल होने की भी जानकारी मिली है
जब वापस पुलिस आरोपियों को तलाश में पहुंची एक गुरुद्वारे में एक महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया उन 3900000 रूपया रोकड़ा पेट्रोल बम और कई धारदार हथियार के साथ ऑटोमेटिक गन भी बरामद की गई पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी।
हौसलों से इंसान मौत को भी हरा सकता है ..यह साबित किया है पंजाब पुलिस के ए एस आई हरजीत सिंह जी ने जो कि पी जी आई में अभी बेहोश है मगर डॉक्टरों ने कहा है कि उनके हाथ को जोड़ने का ऑपरेशन कामयाब हुआ है! ऐसे हौसले की अद्भुत मूरत को हम दिल से सलाम करते हैं ! और भगवान से दुआ करते हैं कि यह जल्द से जल्द ठीक हो अपने परिवार में पहुंचे....... जय हिंद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss