पंजाब के पटियाला क्षेत्र में निहंग सिक्खो का के एक समूह ने पुलिस बल पर हमला कर एक पुलिसकर्मी के हाथ काट दिया जबकि अन्य पुलिस फोर्स के घायल होने की भी सूचना मिल रही है
पटियाला देश में लॉकडाउन के कारण देशवासियों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया है। उससे कोरोनावायरस का खतरा के फैकने से रोका जा सकता है । परंतु कई लोग प्रशासन को नजरअंदाज करते हुए अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं जब प्रशासन इनको टोकता है तो यह उग्राहक होकर और प्रशासन पर धावा बोल देता हैं। ऐसा ही वाकया कल पटियाला पंजाब मैं देखने को मिला जहां पर निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिस बल पर धावा बोल दिया कारण से कितना था कि पुलिस वालों ने उनके पास पास की जानकारी मांगी निहंग सिखों के एक समूह ने पुलिस फोर्स के एक सिपाही का हाथ काट दिया और अन्य पुलिस बल पर भी हमला किया हमले में पंजाब पुलिस का सिपाही घायल होने की भी जानकारी मिली है
जब वापस पुलिस आरोपियों को तलाश में पहुंची एक गुरुद्वारे में एक महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया उन 3900000 रूपया रोकड़ा पेट्रोल बम और कई धारदार हथियार के साथ ऑटोमेटिक गन भी बरामद की गई पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी।
हौसलों से इंसान मौत को भी हरा सकता है ..यह साबित किया है पंजाब पुलिस के ए एस आई हरजीत सिंह जी ने जो कि पी जी आई में अभी बेहोश है मगर डॉक्टरों ने कहा है कि उनके हाथ को जोड़ने का ऑपरेशन कामयाब हुआ है! ऐसे हौसले की अद्भुत मूरत को हम दिल से सलाम करते हैं ! और भगवान से दुआ करते हैं कि यह जल्द से जल्द ठीक हो अपने परिवार में पहुंचे....... जय हिंद

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें