प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जो हर देशवासी को जानना है जरूरी - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जो हर देशवासी को जानना है जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण



इस महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है

भारत इस महामारी के नुकसान को टालने में काफी हद तक सफल रहा है

सभी देशवासी अनुशासित सिपाही की तरह जिम्मेदारी निभा रहे हैं

मैं सभी देश वासियों की तरफ से बाबा साहब को नमन करता हूं

बाकी देशों की तुलना करें तो भारत बहुत ही संभली हुई स्थिति में है

भारत में समय पर तेज फैसले ना लिए होते तो भारत की स्थिति क्या होती है इसकी कल्पना को लेकर रूहे खड़ी हो जाती है

सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का लाभ  देश को मिला है

इन सब प्रयासों के बीच कोरोना प्रकार फैल रहा है इसने सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर लिया है

कोरोना की रोकथाम के लिए राज्यों के साथ निरंतर चर्चा हो रही थी

नागरिकों और सरकारों का सुझाव है कि लॉक डाउन बढ़ाया जाए

सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए भारत में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया जाता है

मेरी प्रार्थना है कि देश में कोरोनावायरस भी कीमत पर फैलने नहीं देना है

अब एक भी मरीज बढ़ता है तो हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए

 सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।
कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।
साथियों,
सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा: 

पहले से भी ज्यादा अब सतर्कता बरतनी होगी

 अप्रैल तक सभी क्षेत्रों को अंक आ जाएगा उसके बाद जो सफल हुए वहां पर कुछ जरूरी सेवाओं को लेकर छूट दी जाएगी

अगले 1 सप्ताह तक कोरोनावायरस में कठोरता ज्यादा बढ़ाई जाएगी

कल इस बारे में विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी

: 20 अप्रैल तक जहां एक भी मामला सामने नहीं आया वहां पर विशेष परिस्थितियों में दी जाएगी छूट

 🅰जो रोज कमाते हैं,
रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं,
वो मेरा परिवार हैं।
मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक,
इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है:  पीएम मोदी

: भारत में अब तक एक लाख बेड की व्यवस्था हो चुकी है

🅰अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर,
प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो: पीएम मोदी

600 से अधिक अस्पताल सिर्फ कोरोना के लिए इलाज कर रहे हैं

कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए देश के वैज्ञानिक आगे आए

अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें*
मास्क का आवश्यक रूप से उपयोग करें

 *कोरोना को रोकने के लिए आरोग्य सेतू एप्प डाउनलोड करे*
जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,
जो Hotspot में नहीं होंगे,

और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी,
वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है: 

नई गाइडलाइन में गरीब वर्ग लोगों के हितों को ध्यान में रखा गया है

 *जितना हो सके हो उतनी गरीबो की सहायता करें*

 *अपने साथ काम कर रहे लोगो के प्रति सवेंदना रखे,किसी को नोकरी से नही निकाले*

*3 मई तक लॉक डाउन का पालन करे जहां है वही रहे*
1.अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
2.लॉकडाउन और सोशल डिस्टनचिंग का पालन करें। गृह निर्मित मास्क का प्रयोग करें।
3.रोग प्रतिरोधक समता बढ़ाने के लिए गर्म पानी,काढा इत्यादि का सेवन करें।
4.आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प डाउनलोड करें।
5.जितना हो सके उतना गरीब परिवारों की देख रेख करें।
6.अपने व्यापार के कर्मचारियों को न निकालें।
7.कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।
ये सप्तपदी विजय प्राप्त करने का मार्ग हैं।

*3 मई तक हम सभी को,*
*हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा।*
*इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है,*
*जैसे हम करते आ रहे हैं: PM @narendramodi*
Dinesh Panwar
7568159924
9079663124

1 टिप्पणी:

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss