* बालोतरा सब्जी मंडी आसपास के क्षेत्रो की है सबसे बड़ी सब्जी मण्डी पर अनदेखी असुरक्षा कही भारी ना पड़ जाए*, - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 12 अप्रैल 2020

* बालोतरा सब्जी मंडी आसपास के क्षेत्रो की है सबसे बड़ी सब्जी मण्डी पर अनदेखी असुरक्षा कही भारी ना पड़ जाए*,

* बालोतरा सब्जी मंडी आसपास के क्षेत्रो की है सबसे बड़ी सब्जी मण्डी पर अनदेखी असुरक्षा कही भारी ना पड़ जाए*,  

थोक व्यापारी ही प्रवेश कर रहे है मंडी मे प्रवेश* 
सब्जी मंडी में भी आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। अब सब्जी मंडी में केवल थोक व्यापारी ही कर रहे है व्यापार पर
एक नज़र हमे उस दृशय पर भी डालनी चाहिये की ओस्तन मंडी मे 40 थोक  व्यापारी है हर व्यापारी के पास औसतन 6 से 7 मुनीम होते है (40×7=280) ग्राहक ओर सब्जी ट्रांसपोर्ट वाले इसमे सम्मिलित नही है । सब्जी मंडी के एक व्यापारी रोजाना 500 से 600 लोग सब्जी मंडी मे लोगो से मिलते है
बालोतरा सब्जी मंडी का जंक्सन होने पर बायतू बाड़मेर , पचपदरा रिछोली पाटोदी , समदडी सिवाणा मोकलसर तक यही से सब्जी वितरण होता है..........
@सब्जी मंडी मे सुरक्षा की दृष्टी से इन्तजाम पुख्ता होने चाहिये.........
निचे लिखी गयी खबर नही बल्कि एक बालोतरा स्थानिय रहवासी की राय है।
श्रीमान Sdm साहब आज की तारीख मे सब्जी मंडी में 40 दलाल है और प्रत्येक दलाल के पास आठ से दस आदमी काम करने वाले हैं लगभग 300के आसपास यह मैंबर हो जाते है और बालोतरा से सिणधरी तक बालोतरा से सिवाना व मोकलसर तक बालोतरा से समदडी़ और रिछोली पाटोदी नवतला नवोडा़वेरा परेऊ शेरगठ और बालोतरा से बायतु व कल्याणपुर तक के सारे सब्जी वाले सब्जी खरीदने आते हैं और यह भीड़ हजार के आस पास हो जाती है अगर इस भीड़ में कोई स्रकरमित कोरोना पीडित आ गया तो किया होगा शायद यह सोच कर डर लग रहा है इसलिए आप से निवेदन है की दस दिनो के लिए बंद कर दी जाये वैसे भी हर घर में दस दिनो की सुखी सब्जी तो होती ही है अन्यथा कुछ हो गया तो आप इस विचार करे
कियोकि लोग यहा पर गांव गाँव से आते है और वो भी सुबह चार बजे से आठ बजे तक अगर कोई भी कोराना पीडित आ गये तो किया होगा और वो सब्जी खरीद कर भी हर गली गली में बेचते है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss