दीपिका ने खुद बिमारी हाइपरसोमनिया नाम की बीमारी के बारे में एक पोस्ट किया जिसमे यह पोस्ट किया पूरी डिटेल साझा की है बिमारी को लेकर . इस पोस्ट मे दीपिका पादुकोण ने अपने पति रनवीर सिंह को टैग किया
चिनी वायरस की वजह से भारत भर मे लगे लॉकडाउन में सभी लोग अपने घरों में बंद हैं. लोकडाउन के चलते पति पत्नी पादुकोण अपने इस समय का जोरदार सदुपयोग कर रहे है अलग-अलग खाना डिशेज बनाकर के वे रेसिपीज शेयर करते हैं. इसके चलते पादुकोण ने एक बीमारी के बारे में पोस्ट किया है उसका नाम है हाइपरसोमनिया
पोस्ट के साथ उन्होने अपनी बीमारी के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है. साथ ही आअथ अपने आप को और पतिदेव को टैग किया है.
पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी डाली थी जिसमें बिमारी हाइपरसोमनिया का उल्लेख किया. इस बिमारी का अर्थ भी शेयर किया जिसमें बताया गया था- हाइपरसोमनिया का मतलब है इसमे व्यक्ति 10-15 घंटे की भरपुर नींद सोने के पच्चात भी थका हुआ लगता है. खास बात यह है कि उन्होंने इस पोस्ट के साथ खुद को और पति रणवीर सिंह को टैग किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें