शहर के सबसे बड़े गुटखा व्यपारी के दुकान और गोदाम मे लाखो का गुटखा बीड़ी सिगरेट जब्त गुटखा व्यापारी पर हुई सख्त कारवाई। - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

शहर के सबसे बड़े गुटखा व्यपारी के दुकान और गोदाम मे लाखो का गुटखा बीड़ी सिगरेट जब्त गुटखा व्यापारी पर हुई सख्त कारवाई।

गुटखा दुकान पर पुलिस की रेड पकड़ा अवेध गुटखा

सुमेरपुर की ताजा खबर
सुमेरपुर मे पाली जिला कलेक्टर एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी के निर्देशन मे शहर के सबसे बड़े होलसेलर दुकान काए गोदाम मे पालिका द्वारा कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे सिगरेट बीड़ी गुटखा तम्बाकू जब्त किया गया

राज्य सरकार द्वारा शख्त आदेश दिये गये है की लोक डाउन मे ईन पदार्थो की बिक्री ओर खरीदी पर साफ मनाही है परंतु इसके बावजूद अवेध मे चार से पांच गुना अधिक रेटो मे बचने की बार बार शिकायते मिल रही थी जिसको लेकर शहर के सबसे बड़े डीलर श्री राम दुकान ओर गोदाम मे लाखो रुपए का गुटखा जब्त किया गया वही दो दिन से अवेध बिक्री दुकानो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी को लेकर बीड़ी गुटखा सिगरेट के व्य्पारियो मे हडकंप मचा हुआ है

सूत्रो के अनुसार मिल रही जानकारी के अनुसार कहा जा रहा हे की शहर मे लोक डाउनको देखते हुए अलग अलग जगहो पर सामान स्टोक कर के रखा हुआ है अब जब ये जानकारी शहर मे मालुम पड़ी तो आनन फानन मे दुकानदार दुकाने बन्द करके जाने लगे पर पालिका द्वारा गठित टीम लगातार कार्यवाही कर रही है
उनके अनुसार कहा जा रहा है की और भी बड़ी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी
आयुक्त आचार्य का कहना है की उपखंड अधिकारी के कहे के अनुसार राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित सामानो की बिक्री रोकने की मुहिम लगातार जारी रहेगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss