कोरोना फाइटर्स सफाई कर्मचारियों को मिला सम्मान, माला पहना कर किया अभिनन्दन* - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 26 अप्रैल 2020

कोरोना फाइटर्स सफाई कर्मचारियों को मिला सम्मान, माला पहना कर किया अभिनन्दन*

कोरोना फाइटर्स सफाई कर्मचारियों को मिला सम्मान, माला व साफा पहना कर किया अभिनन्दन




नगर परिषद बालोतरा के वार्ड नं  31  में  सफाई कर्मचारी व अधिकारियों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम मे किशनाराम जी सुन्देशा सुजाराम जी साँवलराम जी पुखराज जी रामकरण जी तिलोक जी व्याख्याता वासुदेव जी महेंद्र जी सुरेश जी गायक राजेश जी भरत सुन्देशा सहित  मिलकर वार्ड के  सफाई कर्मचारियों का फूल मालाओ से स्वागत किया

*सामाजिक कार्यकर्ता भरत सुन्देशा ने कहा कि* इस कोरोना महामारी के मौके पर  सफाई कर्मचारियों ने अपना फर्ज निभाया है

तथा इनका हौसला अफजाई करना बहुत जरूरी है
 सफाई कर्मचारी महा योद्धा के रूप में काम कर रहे है। इनका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
 सफाई कर्मी लगातार शहर को साफ-सुथरा बनाने के अलावा शहर को सैनिटाइज करने में भी जुटे है। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने की जंग में सफाई कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया


इस कार्यक्रम में वार्ड के अन्य वार्डवासी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss