लोकडाउन के दौरान बंद बाजार का दिखता है ऐसा नजारा ड्रोन से ली गई तस्वीर और वीडियो
बालोतरा सब्जी मंडी का यही रहा हाल तो कैसे होगा बेड़ा पार
बालोतरा के छोटे बड़े व्यापारियों का साफ कहना है कि हम किसी भी तरह के असावधानी नहीं बरतेंगे जिससे हमें कोई खतरा मोल लेना पड़े। सरकार ने 3 मई तक लोक डाउन की पालना करने को कहा है तो हम जरूर शख्ती के साथ पालना करेंगे
खेतेश्वर जयंती पर तुलसाराम जी महाराज का सभी को संदेश
मुख्य बात तो यह है की कोई भी कार्य में 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठे होने पर कानूनन कार्यवाही की जाएगी ब्याह शादी और अंतिम संस्कार के उपरांत मजिस्ट्रेट से पहले अनुमति लेनी होगी तत्पश्चात ही कार्य को अंजाम देंगे
बालोतरा में यूट्यूब बना ऑनलाइन विद्यालय
बालोतरा की पहली खबर इसमें आपको यह प्रदर्शित किया जाता है कि बंद बालोतरा की मुख्य तस्वीरें और वीडियो इस ब्लॉग में दर्शाया गया है
वीडियो क्रेडिट महेंद्र सेन
बालोतरा की पहली खबर इसमें आपको यह प्रदर्शित किया जाता है कि बंद बालोतरा की मुख्य तस्वीरें और वीडियो इस ब्लॉग में दर्शाया गया है
वीडियो क्रेडिट महेंद्र सेन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें