आसोतरा आज खेतेश्वर जयंती पर महाराज तुलसाराम जी ...... राजपुरोहित समाज की बड़ी खबर
आसोतरा
परम पूजनीय श्री खेताराम जी महाराज के जन्म कल्याण महोत्सव पर दाता तुलसाराम जी ने गुरु खेताराम जी महाराज की समाधि पर दीप प्रज्वलित कर देश ओर दुनिया को कोराना महामारी को भगाने एवं इससे लड़ने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
समस्त समाज बंधुओ को संदेश दिया कि आप सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे बिना काम घर से बाहर ना निकले
और अपने आस पास कोई भूखा ना रहे इसलिए आसोतरा गाव में गौतम सिंह कि रिपोर्ट के अनुसार राजपुरोहित युवा संगठन ने गुरु जन्मोत्सव पर 1008 खाने के पैकेट तैयार कर के असहाय लोगो तक पहुंचाने का कार्य करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें