बालोतरा के रामदेव गोशाला में हाली अमावस्या को लेकर की तैयारियां जोरों पर
आज शहर के रामदेव गौशाला में हाली अमावस्या पर गो माता के लिए 1 क्विंटल 21 किलो की महाभोग के लिए लापसी बनाई गई
जो कल गौ माताओं को इस लापसी का भोग लगाएंगे
गौशाला का संचालन हनुमान सुंदेशा करते हैं.
इस कार्यक्रम में शहर के कुछ गो प्रेमी शामिल है जानकारी के अनुसार यह मालूम हुआ है की हाली अमावस्या के दिन गौ माताओं के लिए भोग बनाना अति शुभ माना जाता है देश संकट काल में है गौ माताओं से कल के दिन प्रार्थना करेंगे की देश को इस संकट से उभारे
इस गौशाला की विशेष बात यह है कि यहां पर एक मछलियों के लिए अलग से जलकुंड बनाया हुआ है और वहां भिन्न भिन्न प्रकार की मछलियां है जिससे शहर के लोग उस जलकुंड में मछली को आटे की लोई या डालने के लिए भी आते हैं
अगर बालोतरा सब्जी मंडी का यही रहा हाल तो कैसे होगा बेड़ा पार
अगर बालोतरा सब्जी मंडी का यही रहा हाल तो कैसे होगा बेड़ा पार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें