बालोतरा
सब्जी मंडी का यह आलम है कि सब्जियां खरीदने के लिए आस पास के सभी क्षेत्रों से यही आते है क्यों कि बालोतरा सब्जी मंडी यहां की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है।ओर जो सब्जी मंडी के थोक व्यापारी है वे सभी अपनी सब्जी खरीद जोधपुर और अहमदाबाद के आलावा आस पास के ही गावो से किसान कृषक सब्जियां बेचने मंडी क्षेत्र में आते है।
अब बात जोधपुर ओर अहमदाबाद कि जाए तो यह आलम है
जोधपुर ओर अहमदाबाद अपने आप में कोराना हॉटस्पॉट की श्रेणी में आता है
हाली अमावस्या को ले करके रामदेव गोशाला में तैयारियां जोरों पर
हाली अमावस्या को ले करके रामदेव गोशाला में तैयारियां जोरों पर
जो सब्जियों की गाड़ियां बालोतरा मंडी में आती है वह गाड़ियां सभी रात को बालोतरा में प्रवेश करती है जिससे किसी भी प्रकार की स्क्रीनिंग होना असंभव है
मुख्य बात तो ये है समस्त जिलों और राज्यो कि सीमाएं सील होने के बावजूद आवश्यक वस्तुओं का अमन गमन हो रहा है ओर सब्जी मंडी में आ रही सब्जी एक्सपोर्ट की गाड़ियों खरीददारों ओर बेचने वालो के सेफ्टी कैसे होगी
आज जो सब्जी मंडी के क्षेत्र की तस्वीरों से यह साफ जायज है कि सेफ्टी से ज्यादा सब्जी है।
कई लोगो के सुझावों के यह कहा गया है कि सब्जी मंडी को कुछ दिनों के लिए अगर बंद कर दिया जाए तो बालोतरा वासियों ओर सब्जी विक्रेताओं के लिए लाभदायक रहेगा
1 सुझाव यह भी के अन्तर्गत भरत कुमार (HDFC) ने भी एक तस्वीर के जरिए यह सुझाव दिया है कि अगर बालोतरा में इस तरह की विक्रेता व्यवस्था करवाई जाए
भजन सम्राट प्रकाश माली lokdown के समय को अन्नपूर्णा गोशाला में बिता रहे
भजन सम्राट प्रकाश माली lokdown के समय को अन्नपूर्णा गोशाला में बिता रहे
फुटकर सब्जी विक्रेता गोपाल कच्छवाह का सुझाव
आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है भारत में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है
हमारे लिए बाड़मेर जिला भी सुरक्षित है हमारे बालोतरा मैं ईश्वर की कृपा से अभी तक इस महामारी से सभी सुरक्षित हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से हमारे नजदीक जोधपुर जिले में इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से चिंता का विषय है कल एक ही दिन में जोधपुर में 49 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए चिंता यह है कि जोधपुर की सीमा बाड़मेर बालोतरा से लगती है पूरे देश में लॉक डाउन है लेकिन आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर छूट है जोधपुर से हमारे बालोतरा मंडी में सब्जी आती है अतः में मैं बालोतरा सब्जी मंडी वह फ्रूट मंडी के अध्यक्ष महोदय से निवेदन करता हूं की मंडी के अंदर प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों वह गाड़ियों की आवा जाई के लिए मंडी द्वार पर सैनिटाइजर मशीन लगाकर प्रवेश दे प्रशासन से भी उम्मीद करता हूं की अपने शांत बालोतरा में यह महामारी ना फैले इसलिए ऐसी व्यवस्था करें ताकि हर व्यक्ति को हर गाड़ी का सैनिटाइज होकर मंडी में प्रवेश मिले सावधानी और हम सबकी जिम्मेदारी है की हम सबको मिलकर इस लड़ाई में भागीदार बनकर कोरोना को हराना है
अक्षय तृतीया पर ऐसे बनेगा कंगाल मालामाल
कोई भी न्यूज़ फ़्री में प्रकाशित करवाने के लिए मेरे whatsapp पर भेजे
7568159924
अक्षय तृतीया पर ऐसे बनेगा कंगाल मालामाल
कोई भी न्यूज़ फ़्री में प्रकाशित करवाने के लिए मेरे whatsapp पर भेजे
7568159924
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें