अगर नहीं होती देश कि इंटेलिजेंस एजेंसी IB और मैक तो क्या हाल होता देश का
कोरोना संक्रमण को देशभर में रोकने के लिए इंटेलिजेंस एजेंसी आईबी ने हर राज्य के हर जिले की नियत सूचना बनाई और वह सूचना जिलेवार वितरित की गई जो दिल्ली में एक तबलीगी जमात के दौरान इलाका निजामुद्दीन में और उसके आसपास रहवासी इलाके में स्पॉट चिन्हित किए गए तत्पश्चात मार्च महीने के अंतिम तारीख तक निजामुद्दीन से जुड़े समस्त जमतियो से संबंधित उनके मोबाइल नंबर और पते की जानकारी प्रेषित की गई
आईबी की मुख्य विशेषता यह रही के कम से कम समय में चुनौतियों की पता लगाने मैं इंटेलिजेंस एजेंसी आईबी और मैक
पूर्ण तरह से असर बंद रही आईबी और मैक ने अपने सजगता से महत्वपूर्ण जानकारियां पूरे देश के प्रशासन के पास पहुंचती करती जिससे देश को बड़े संकट से कुंवारा है आईबी की कार्यवाहक प्रचालन शक्ति इतनी असरदार एक रही की उन्होंने जमाती यों के अलावा उन लोगों पर भी अपनी नजरें कढ़ाई रखी की वे जमाती तो नहीं थे और वह निजामुद्दीन इलाके में स्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें