पालधर में पुलिस की मौजूदगी में हुई दो संतो की हत्या पर गुस्साए देश के सभी नागरिक - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 19 अप्रैल 2020

पालधर में पुलिस की मौजूदगी में हुई दो संतो की हत्या पर गुस्साए देश के सभी नागरिक

पालधर  में पुलिस की मौजूदगी में हुई दो संतो की हत्या पर गुस्साए देश के सभी नागरिक


लोक डाउन के चलते महाराष्ट्र के पालघर गांव में पुलिस की मौजूदगी में दो संतों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई पुलिस देखती रही और भीड़ ने संतों की हत्या कर दी यह पेड़ 200 से 300 लोगों की थी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि भीड़ ने संतो को क्यों मारा। सोशल मीडिया पर वायरल अनगिनत संदेश के अनुसार यह कहा जा रहा है कि संतो को चोर समझ कर मारा गया पर सवाल यह उठता है पुलिस की मौजूदगी में न्याय करने वाली भीड़ कौन होती है।

 वायरल वीडियो संदेश में एक इमारत से पुलिस बार निकलती है पुलिस के पीछे छुपते हुए साधु निकलते हैं पर जैसे ही पुलिस रोड पर आ जाती है लगता तो ऐसे हैं कि पुलिस ने ही साधुओं को भीड़ के हवाले कर दिया यह साधु जूना अखाड़ा के सदस्य थे खबर जूना अखाड़ा में पहुंची तो अखाड़ा के समस्त सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है की कड़ी से कड़ी और सख्त से सख्त सजा हो जिसकी गलती है उन्हें। हालांकि यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही है टीवी न्यूज़ मैं यह जगह नहीं बना पाई  टीवी न्यूज़ के तमाम एंकर रोहित सरदाना अंजना ओम कश्यप श्वेता सिंह नए ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार को संज्ञान लेने के लिए कहां है

रोहित सरदाना का ट्वीट

https://twitter.com/sardanarohit/status/1251902756706639872?s=09 
आप इस लिंक को खोलकर स्वीट को देख सकते हैं

यह सभी साधु संत सूरत के लिए निकले थे अपने साथी के अंत्येष्टि के कार्यक्रम में पर उन्हें कहां मालूम था कि शादी से पहले हमारी अंत्येष्टि लिखी हुई है जब गाड़ी गांव गढ़ शिनचेन के पास पहुंची तो गांव वालों ने गाड़ी को घेर लिया गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गाड़ी को पलट दिया और घटना को अंजाम दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss