पालधर में पुलिस की मौजूदगी में हुई दो संतो की हत्या पर गुस्साए देश के सभी नागरिक
लोक डाउन के चलते महाराष्ट्र के पालघर गांव में पुलिस की मौजूदगी में दो संतों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई पुलिस देखती रही और भीड़ ने संतों की हत्या कर दी यह पेड़ 200 से 300 लोगों की थी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि भीड़ ने संतो को क्यों मारा। सोशल मीडिया पर वायरल अनगिनत संदेश के अनुसार यह कहा जा रहा है कि संतो को चोर समझ कर मारा गया पर सवाल यह उठता है पुलिस की मौजूदगी में न्याय करने वाली भीड़ कौन होती है।
वायरल वीडियो संदेश में एक इमारत से पुलिस बार निकलती है पुलिस के पीछे छुपते हुए साधु निकलते हैं पर जैसे ही पुलिस रोड पर आ जाती है लगता तो ऐसे हैं कि पुलिस ने ही साधुओं को भीड़ के हवाले कर दिया यह साधु जूना अखाड़ा के सदस्य थे खबर जूना अखाड़ा में पहुंची तो अखाड़ा के समस्त सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है की कड़ी से कड़ी और सख्त से सख्त सजा हो जिसकी गलती है उन्हें। हालांकि यह खबर सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही है टीवी न्यूज़ मैं यह जगह नहीं बना पाई टीवी न्यूज़ के तमाम एंकर रोहित सरदाना अंजना ओम कश्यप श्वेता सिंह नए ट्वीट करके महाराष्ट्र सरकार को संज्ञान लेने के लिए कहां है
रोहित सरदाना का ट्वीट
https://twitter.com/sardanarohit/status/1251902756706639872?s=09
आप इस लिंक को खोलकर स्वीट को देख सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें