सेन समाज के युवाओं ने की अनूठी पहल रक्तदान कर मनाई सेन जयंती
आज सेन जंयती के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सैन जयंती के पावन पर्व पर देशवासियों को मंगलकामनाएं बधाई दी हैं.
आज सेन जयंती के उपलक्ष में बालोतरा के युवाओं ने आपस में एकजुट होकर के एकजुटता का संदेश लेकर नाहटा अस्पताल के ब्लड बैंक में 20 यूनिट रक्तदन दिया
सैंन जी महाराज के नाम से विख्यात महाराज का बचपन का नाम नंदा था जो बड़े होकर सैंन समाज को ऊंचाईयां प्रदान की ओर इनका जन्म 1557 में बांधवगढ़ में हुआ था इनका मंदिर नजदीकी क्षेत्र में बायतु में है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें