बालोतरा कोरोना संकट में शर्मनाक तस्वीर आई सामने, फूड किट
एक तरफ पूरा देश चीनी वायरस कोरोना के संकट से ग्रसित है और इसको रोना काल के समय में भी बाड़मेर जिले के बालोतरा से एक शर्मनाक वाकया सामने आया बालोतरा नगर परिषद की सभापति सुमित्रा जैन ने आरोप लगाया कि नगर परिषद आयुक्त और पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दोनों ने अपनी मिलीभगत से फूड वितरण में भेदभाव दोहराया सभापति सुमित्रा जैन के साथ सभी बीजेपी पार्षद इस घटना को लेकर के नगर परिषद में ही धरने पर बैठ गए सभी पार्षदों का कहना है कि विधायक और आयुक्त जहां का पार्षद कांग्रेस का है उसी वार्ड में सही तरह से फूड वितरण किया जा रहा है और भाजपाई पार्षदों के वार्ड में फूड वितरण में भेदभाव किया जा रहा है
जब पूरा मामला प्रशासन को पता लगा तो उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए नगर परिषद पहुंचे इन्हीं के साथ पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चंद्र खोजा भी पहुंचे पहुंचने के बाद सभापति और पार्षदों से समझाइश की पर कोई जब से तस नहीं हुए तो प्रशासन में धारा 144 की अवहेलना करने के कारण सभी को लिया हिरासत में और सभी को बालोतरा थाने में लाया गया ।
अगर वाकई में यह मामला सच है तो बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय क्योंकि देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है और बालोतरा में धरातल स्तर पर इस तरह की राजनीति अशोभनीय है
Nice
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं