डॉक्टर के उपर पत्थर फेंकने वालों पहचानने में उड़ने वाले ड्रोन कैमरे, गिरफ्तारी जारी
खास रिपोर्ट www.newstrackbalotra.com
नुकसान को लेकर योगी सरकार के आदेश शख्त कहा कि पूरा वसूलेंगे इनसे ‘जिसने जिसने सरकारी संपत्ति को तोड़ा मरोड़ा उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा। मुरादाबाद पुलिस को दिए आदेश कि जल्द से जल्द इनकी गिरफ्तारी करके रिपोर्ट करे तथा सभी लोगो कोरोना से लड़ते हुए सभी दोषियों के शख्त बर्ताव करे
नई दिल्ली उत्तरप्रदेश राज्य के मुरादाबाद शहर के मस्जिद क्षेत्र में बुधवार को आइसोलेशन करने गई डॉक्टर और नर्सेज कि गाड़ियों और एंबुलेंस पर दोषियों ने ईटो और पत्थरों से छत से धावा बोल दिया तथा प्रशासन की गाड़ी पर भी इटो और पत्थरों से बरसात जिसने कि उनको पहचानने के लिए उड़न कैमरा का प्रयोग किया जा रहा है इस मामले को लेकर10 पुरुषों सहित 7महिला उपद्रवी हिरासत में ले लिए गए हैं। इस मामले को लेकर अज्ञात लोगो के खिलाफ शख्त धाराओं में एफ आई आर दायर कि गई है।
यहभी पढ़े जानिये ये हैं अक्षय तृतीया के खास शुभ मुहूर्त, इस बार सोना खरीदने का है महासंयोग
मालूम हुआ है कि पिछले कुछ दिनों में एक कोराना संदिग्ध कि मौत हो गई थी उसके बाद प्रशासन और डॉक्टर टीम हरकत में आयी। उसके बाद मर्तक के परिवारजनों को आइसोलेट किया गया, उसके बाद कुछ और लोगो के सम्पर्कित होने पर और लोगो को आइसोलेट किया गया। और आइसोलेट करवाने और वहा का जायजा लेने वहा पहुंचे मेडिकल टीम पर हमला कर दिया। अब डॉक्टरों कि हालात दयनीय हो गई है
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण जो हर देशवासी को जानना है जरूरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें