कोरोना महामारी के बीच गांधीपुरा बालोतरा से सुकून भरी खबर आई सामने समाज के युवाओं और प्रबुद्ध जनों ने प्रशासन के अधिकारियों का किया सम्मान
करोना महामारी के इस प्रकोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार अपने संबोधन में इस बात का कर चुके हैं कि जो बैंक कर्मचारी है सफाई कर्मचारी हैं स्वास्थ्य कर्मी आंगनवाड़ी वर्कर थे उन्हें जो है तहे दिल से हमें धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि करो ना कि इस संकट में अभी भी जो है वह जी जान से जुटे हुए हैं वह भी हमारी खातिर और आप देख सकते हैं कि
बालोतरा में यह तस्वीरें सब कुछ आप को बयां करती नजर आएगी नाकोडा रोड स्टेट बैंक के पास मे समाज के युवाओ और प्रबुद्ध जनो द्वारा प्रशाशन के पुलिस अधिकारियो का मालओ के साथ सम्मान करती फोटो अपने आप मे मनमोहक दृशय नज़र आ रही है की उन्हें सम्मानित किया जा रहा है और
स्वागतकर्ता भरत रामकरणजी सुन्देशा ने बताया कि
आज हमने अपने प्रशाशन कर्मचारियों का बहुत अच्छे से उनका स्वागत किया है क्योंकि इस आतंक की घड़ी में जिस तरीके से सब लोग अपने घरों में अंदर बैठे हुए हैं लेकिन एक ये अधिकारी हमारे जो है वह दिन-रात मुस्तेद एवं सतर्क रहकर कोरोना की सफाई कर रही है अगर ये इस तरह से कार्य ना कर रहे होते तो भारत की स्थिति भयानक हो जाती थी
आज के इस कार्यक्रम मे सुजाराम जी रामकरन जी पुखराजजी, बाबुलालजी, जगदीशजी वासुदेव जी भरत सुंदेशा महेश सुंदेशा तथा अन्य वार्ड वासी मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें