गांधीपुरा बालोतरा से सुकून भरी खबर युवाओं ने किया प्रशासनिक अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 26 अप्रैल 2020

गांधीपुरा बालोतरा से सुकून भरी खबर युवाओं ने किया प्रशासनिक अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत और सम्मान

कोरोना महामारी के बीच गांधीपुरा बालोतरा से सुकून भरी खबर आई सामने समाज के युवाओं और प्रबुद्ध जनों ने प्रशासन के अधिकारियों का किया सम्मान



करोना महामारी के इस प्रकोप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार अपने संबोधन में इस बात का कर चुके हैं कि जो बैंक कर्मचारी है सफाई कर्मचारी हैं स्वास्थ्य कर्मी आंगनवाड़ी वर्कर थे उन्हें जो है तहे दिल से हमें धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि करो ना कि इस संकट में अभी भी जो है वह जी जान से जुटे हुए हैं वह भी हमारी खातिर और आप देख सकते हैं कि

 बालोतरा में यह तस्वीरें सब कुछ आप को बयां करती नजर आएगी नाकोडा रोड स्टेट बैंक के पास मे समाज के युवाओ और प्रबुद्ध जनो द्वारा प्रशाशन के पुलिस अधिकारियो का मालओ के साथ सम्मान करती फोटो अपने आप मे मनमोहक दृशय नज़र आ रही है की उन्हें सम्मानित किया जा रहा है और 

स्वागतकर्ता भरत रामकरणजी सुन्देशा ने बताया कि
आज हमने अपने प्रशाशन कर्मचारियों का बहुत अच्छे से उनका स्वागत किया है क्योंकि इस आतंक की घड़ी में जिस तरीके से सब लोग अपने घरों में अंदर बैठे हुए हैं लेकिन एक  ये अधिकारी  हमारे जो है वह दिन-रात मुस्तेद एवं सतर्क  रहकर कोरोना की सफाई कर रही है अगर ये इस तरह से कार्य ना कर रहे होते तो भारत की स्थिति भयानक हो जाती थी

आज के इस कार्यक्रम मे सुजाराम जी रामकरन जी पुखराजजी, बाबुलालजी, जगदीशजी वासुदेव जी भरत सुंदेशा महेश सुंदेशा तथा अन्य वार्ड वासी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss