आखा तीज के पर्व पर नैनीहालो ने दूल्हा दुल्हन का रूप रच कर दिया बाल विवाह ना करने का संदेश - Balotra Media Zone

आपका विश्वास हमारी पहचान

Breaking News

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 26 अप्रैल 2020

आखा तीज के पर्व पर नैनीहालो ने दूल्हा दुल्हन का रूप रच कर दिया बाल विवाह ना करने का संदेश

आखा तीज के पर्व पर नैनीहालो ने दूल्हा दुल्हन का रूप रच कर दिया बाल विवाह ना करने का संदेश



आज अक्षय तृतीया है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों में सन्नाटा है मां के टैक्स पोस्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन करीब 15000 करोड का कारोबार होता है लेकिन को रोना के कारण कारोबार पर भारी असर पड़ा है ...


आखा तीज के पर्व पर राजस्थान मे अबुज विवाह के आयोजन भी होते है पर इस वर्ष सब कार्यक्रम टाल दिये गये है पर बालोतरा से नन्हे नन्हे बच्चो ने कोरोना को मात देते हुए अपनी पुर्ण सुरक्षा के साथ दूल्हा दुल्हन बनकर बाल विवाह ना करने का संदेश समाज जगत को दिया है इन बच्चो की राजस्थान की संस्कृति को जीवंत रखने का एक बहुत ही अच्छा स्वांग रच  दिया इनके द्वारा गली गली में बच्चों ने घूम कर आखा तीज पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी और घर में रहने की हिदायत भी दी
फोटो क्रेडिट पुष्पराज जी
वीडियो क्रेडिट किशन माली

आखा तीज पर्व पर मिश्रीमल जी की वाड़ी पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए काल सुगाल का अनुमान लगाया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here

adss